मंगल भावना कार्यक्रम

संस्थाएं

मंगल भावना कार्यक्रम

बीरगंज तेरापंथ भवन के प्रांगण में समणी निर्देशिका डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी व समणी डॉ. मानसप्रज्ञा जी के प्रति मंगल भावना का कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समणी निर्देशिका जी ने नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा बीरगंज के अध्यक्ष निर्मलकुमार सिंघी, नेपाल स्तरीय उपाध्यक्ष अशोककुमार बैद, महिला मंडल अध्यक्षा बबीता खटेड़, तेयुप अध्यक्ष धीरज बोरड, निवर्तमान अध्यक्षा मिंटू बोथरा, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका प्रीति बैद, आंचलिक संयोजिका तारा राखेचा, ईशा संचेती आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी ने मंगल भावना का अर्थ मल प्रक्षालन बताते हुए सभी की मंगल भावनाओं को स्वीकारा तथा सबको 15 मिनट अपने परिवार के साथ धार्मिक क्रिया करने का, धर्म के प्रति अपनी जागरूकता बनाये रखने व बहनों को उपासिका बनने की प्रेरणा दी। समणी डॉ. मानसप्रज्ञा जी ने मैनपॉवर के सुंदर उदाहरण देकर लोगों के मन में धर्म के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा द्वारा कार्यक्रमों में अच्छी उपस्थिति रखने की प्रेरणा दी। संचालन मंत्री कुसुम मणोत ने किया गया।