सीपीएस से पाया आत्म िवश्वास

संस्थाएं

सीपीएस से पाया आत्म िवश्वास

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग, की सप्त दिवसीय कार्यशाला का आगाज तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर में सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। तेयुप अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने पधारे हुए ट्रेनर धर्मेश कोठारी , सीपीएस प्रोविजनल ट्रेनर और सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित की। सीपीएस प्रशिक्षक धर्मेश कोठारी ने कार्यशाला के प्रथम दिन सभी प्रतिभागियों के परिचय सत्र के माध्यम से कार्यशाला प्रारंभ करते हुए वक्तव्य कला की आवश्यकता बताते हुए एक अच्छे वक्ता के लिए उसके परिधान का महत्व, खड़े रहने का तरीका, बात करने की कला, लोगों को अपने वक्तव्य के प्रति आकर्षित करना, आत्मविश्वास के साथ मंच पर आकर बात करना और अपने अंदर छिपे भय को बाहर निकालने के बारे में विस्तार से समझाया। इस कार्यशाला में 33 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मंच संचालन तेयुप मंत्री कमलेश चौरड़िया ने किया।