पौध को सींचे कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

पौध को सींचे कार्यशाला का आयोजन

कानपुर। तेरापंथ महिला मंडल कानपुर द्वारा पौध को सींचे कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में काउंसलर डाॅ. कीर्ति श्रॉफ को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 'ॐ श्री महाप्रज्ञ गुरुवे नमः' जप के साथ किया गया। मंडल की बहनों के द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। सभा और युवक परिषद के पदाधिकारियों ने डाॅ. कीर्ति श्रॉफ का स्वागत किया। अध्यक्ष शालिनी बुच्चा ने स्वागत वक्तव्य दिया और कार्यशाला पर अपने विचार रखे। ख्याति बुच्चा ने मुख्य वक्ता के व्यक्तित्व से सबको परिचित कराया। आज के कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘एक्जाम पेनिक आॅर पीस’ के बारे में बच्चों और अभिभावकों को अच्छी तरह से समझाया गया। मुख्य वक्ता ने अच्छी दिनचर्या के महत्व पर जोर देते हुए सही अध्ययन तकनीक साझा की। उन्होंने छात्रों को संरक्षित और प्रभावी अध्ययन के लिए सुझाव दिए जैसे नियमित अवकाश, सही आहार और ध्यान के प्रभाव। तत्पश्चात् बच्चों और अभिभावकों के सभी सवालों का विस्तार पूर्वक समाधान किया। मंडल द्वारा डॉ. कीर्ति श्रॉफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ख्याति बुच्चा द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन मंत्री प्रभा मालू द्वारा किया गया।