जप, तप स्वाध्याय की पंचम कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

जप, तप स्वाध्याय की पंचम कार्यशाला का आयोजन

राजाजीनगर। भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाणोत्सव के उपलक्ष्य में तेरापंथ धर्म संघ के एकादशमाधिशास्ता युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा इंगित प्रत्येक अमावस्या को आयोजित की जाने वाली जप, तप एवं स्वाध्याय की पंचम कार्यशाला का विशेष आयोजन तेयुप राजाजीनगर द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन राजाजीनगर में साध्वी उदितयशा जी के सान्निध्य में किया गया। साध्वीश्री जी ने 'ॐ हीं श्रीं महावीराय नमः' के जप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साध्वीश्रीजी ने भगवान महावीर द्वारा बाल्यावस्था में विवेक और ज्ञान द्वारा अहिंसा के मार्ग पर चलने के उदाहरणों के माध्यम से जनता को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष रोशनलाल कोठारी एवं सभा परिवार, महिला मंडल, प्रवक्ता उपासक महेंद्रकुमार दक, तेयुप से प्रबंध मंडल, कार्यकारिणी सदस्य एवं श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही। मंच संचालन एवं आभार राजेश देरासरिया ने किया।