अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

संस्थाएं

अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

'शासनश्री' मुनि धर्मरूचि स्वामी के सान्निध्य में वर्षीतप पारणे का कार्यक्रम मुम्बई सभा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तपागच्छीय आचार्य नयपद्मसागर महाराज जी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारंभ मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र से हुआ, तत्पश्चात मुनि जंबूकुमार जी द्वारा मंत्रानुष्ठान का क्रम रहा। मुम्बई सभा के कार्याध्यक्ष नवरत्न गन्ना ने आगन्तुकों का स्वागत किया। मुनि मेधावीकुमार जी के गीत के पश्चात आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंदनमल धाकड़ ने स्थानीय तेरापंथ समाज की ओर से स्वागत किया। मुनि नमिकुमार एवं मुनि मनन कुमार जी का अक्षय तृतीया के महत्व पर सारगर्भित वक्तव्य हुआ। मुनि अमन कुमार जी ने स्वरचित गीत का संगान किया। आचार्य नयपद्मसागर जी ने अपने वक्तव्य में आचार्य श्री तुलसी के जैन विश्वभारती के विज़न और दूरदृष्टि की प्रशंसा की तथा आचार्य महाप्रज्ञ को क्रांतिकारी आचार्य बताते हुए तेरापंथ धर्म संघ के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की। मुनि कमल कुमार जी ने कहा की तपस्या आत्म शुद्धि के लिए की जाए, जिससे दिल और दिमाग स्वस्थ रहे। 'शासनश्री' मुनि धर्मरुचिजी ने कहा कि तपस्या केवल निर्जरा के लिए की जाए। कार्यक्रम में तपस्वियों का मोमेंटो से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अग्रिम वर्ष के लिए कई भाई-बहनों के साथ नवदीक्षित मुनि मुकेशकुमार जी ने भी वर्षीतप का प्रत्याख्यान किया। लगभग 28 भाई बहनों के साथ मुनि कमल कुमार जी स्वामी ने 45वें वर्षीतप की सम्पन्नता के साथ 46वें वर्षीतप का प्रत्याख्यान किया। संचालन मुनि जंबूकुमारजी एवं मुम्बई सभा के मंत्री दीपक डागलिया ने किया। कार्यक्रम में 'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभाजी एवं साध्वी विनम्रयशा जी के संदेशों का वाचन किया गया। सामायिक की पचरंगी रखी गई, जिसमें काफी भाई-बहन संभागी बने। महिला मंडल ने मधुर गीतिका की प्रस्तुति दी। मोमेंटो का वाचन संयोजक गणपतलाल डागलिया एवं सह संयोजक नितेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक वसंती देवी कुंदनमल, सुमन अशोक धाकड़ परिवार का सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष मदनलाल तातेड़, कार्याध्यक्ष नवरत्न गन्ना के साथ आयोजक संस्थाएं तेरापंथी सभा मुंबई, आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, कालबादेवी, तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल दक्षिण मुंबई आदि का श्रम रहा।