ज्ञानशाला दिवस

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस

कोलकाता
वृहद कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल में ज्ञानशाला दिवस साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्‍निध्य में मनाया गया। साध्वीश्री जी ने महती कृपा करके हमें अपना अमूल्य समय दिया और पूरा कार्यक्रम स्वयं अपने निर्देशन में करवाया। अनेक क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रशिक्षिकाओं ने मंगलचाचरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। बच्चों ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। स्थानीय अध्यक्ष ने अपना वक्‍तव्य दिया। प्रेमलता चोरड़िया ने अपने वक्‍तव्य में सभी से निवेदन किया कि बच्चों को ज्ञानशाला में भेजें एवं जहाँ ज्ञानशाला नहीं है वहाँ खोलने का प्रयास करें। बच्चों को सभा द्वारा पुरस्कृत किया गया। संक्षिप्त में टीवी, प्रोजेक्टर द्वारा अन्य क्षेत्रों की प्रस्तुतियों की वीडियो क्लिप दिखाई गई।
दोपहर में पूरे वृहद कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल में ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महासभा के अध्यक्ष सुरेश गोयल, प्रधान न्यासी भंवरलाल बैद सहित सभी सभा के पदाधिकारी, प्रशिक्षिका, ज्ञानार्थी और अभिभावक भी उपस्थित थे।