प्रथम भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण गुजरात कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रथम भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण गुजरात कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के महनीय आयाम 'भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला' की सम्पूर्ण गुजरात में प्रथम कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, शाहीबाग में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती मुनि मुनिसुव्रत कुमारजी एवं सुशिष्य मुनि डॉ. मदनकुमार जी ठाणा-2 के सान्निध्य में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश मेहता की अध्यक्षता में विधिवत शुभारंभ हुआ। किशोर मंडल टीम ने भिक्षु अष्टकम से मंगलाचरण किया। विजय गीत एवं श्रावक निष्ठापत्र के वाचन के पश्चात् तेयुप अहमदाबाद के अध्यक्ष कपिल पोखरना ने अपने स्वागत वक्तव्य में संपूर्ण समाज का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अभातेयुप सहमंत्री-॥ लक्की कोठारी, प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने भी अपने विचार रखे। राष्ट्रीय प्रभारी दीपक रांका ने तेरापंथ दर्शन को जानने की सभी को प्रेरणा दी। जयेश मेहता ने सभी को तेरापंथ के प्राण - मर्यादाओं पर अटूट रहकर महामना भिक्षु स्वामी की विचार क्रांति को समझने की प्रेरणा दी। मुनि शुभमकुमार जी ने अपने उद्बोधन में समाज को मिथ्यादर्शन से दूर होकर सम्यक् दर्शन को जानने की प्रेरणा दी और बताया कि लौकिक कार्यों में किसी प्रकार का धर्म नहीं होता है। डालिमचंद नौलखा ने आज की कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित श्रावक समाज को तेरापंथ के जानकार बन कर इसके वक्ता बनने की प्रेरणा दी। मुख्यवक्ता मुनि मदनकुमार जी ने विस्तृत रूप में भिक्षु विचार दर्शन की मूल बातें उपस्थित श्रावक समाज के सामने रखी और हर जिज्ञासा का उचित समाधान भी किया।
सभी ने कार्यशाला के आयोजन के लिये अभातेयुप और तेयुप अहमदाबाद की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसी और कार्यशालाओं का आयोजन करने के लिए कहा। कार्यशाला में सहभागी परिषद अमरईवाडी-ओढ़व, भुज-कच्छ, खेड़ा के संभागियों की भी उपस्थिति रही। मुख्य प्रवचन के पश्चात् कार्यशाला के सहयोगी परिवारों का सम्मान किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में प्रदीप बागरेचा, वैभव कोठारी, पंकज डांगी, दिलीप भंसाली, जय छाजेड, विजय छाजेड, प्रशांत नाहटा, रोहित संकलेचा एवं आकाश डोसी का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम में अहमदाबाद अभातेयुप परिवार के साथीगण, तेयुप अहमदाबाद के अध्यक्ष कपिल पोखरना, मंत्री कुलदीप नवलखा एवं पदाधिकारी गण, विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी गण, समाज के गणमान्य व्यक्तियों की एवं संभागियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तेयुप, अहमदाबाद के उपाध्यक्ष प्रथम प्रदीप बागरेचा एवं कोषाध्यक्ष वैभव कोठारी ने किया। आभार ज्ञापन रोहित संकलेचा ने किया।