जीवन एक परियोजना विषय पर लेक्चर का आयोजन

संस्थाएं

जीवन एक परियोजना विषय पर लेक्चर का आयोजन

औरंगाबाद। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम छत्रपति संभाजी नगर के तत्वावधान में जीवन एक परियोजना विषय पर लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से पूजा बागरेचा एवं डॉ. रुपाली नाहर ने की। टीपीएफ अध्यक्ष डॉ. आनंद नाहर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए टीपीएफ की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरविंद नाहटा ने जीवन के प्राइमरी, सेकेंडरी गोल निर्धारित कर जीवन सुंदर ढंग जीने की प्रेरणा दी। मुनि सिद्धकुमारजी ने जीवन में आध्यात्मिक उन्नति करने का आह्वान किया। मुनि रजनीशकुमारजी ने सभी को मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा दी और जीवन में ईमानदारी व नैतिकता रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में टीपीएफ वेस्ट जोन के सेक्रेटरी अंकुर लूणिया और टीपीएफ सूरत के मंत्री ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के सुंदर संचालन मे जॉइंट सेक्रेटरी चेतन सुराणा, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. हर्षल कोठारी और सचिन जैन का बहुत अच्छा सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष निकिता मुथा और जॉइंट सेक्रेटरी अंकित बोथरा ने किया। आभार मंत्री श्रेया मुथा ने किया।