तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन
अभातेममं के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल गुवाहाटी द्वारा बी. बरुवा कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 'स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज' के अंतर्गत वर्ष भर चलने वाले प्रकल्प 'कैंसर जागरूकता अभियान' के तीसरे चरण में नि:शुल्क सर्विक्स, ब्रेस्ट व ओरल कैंसर जांच शिविर का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र से शिविर का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ। अध्यक्ष श्रीमती अमराव बोथरा ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया व इस अभियान की जानकारी दी। बी. बरूवा कैंसर हॉस्पिटल गुवाहाटी के डॉ. शिवालिका शर्मा, डॉ. काबेरी आचार्य, डॉ समसुन नेहर, शिखा व जयश्री शर्मा व उनकी की टीम का स्वागत किया गया। डॉक्टर ने बताया कि हमें समय-समय पर जांच करानी चाहिए, कैंसर जैसी महामारी के सम्बन्ध में ऐसे शिविर समय-समय पर लगवाने चाहिए और आगे भी लोगों को जागरूक करना चाहिए। तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष पवन जम्मड़ व अणुव्रत समिति अध्यक्ष बजरंग बैद ने मंडल की सराहना कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति व युवक परिषद के पदाधिकारीगण की गरिमामय उपस्थिति रही। इस शिविर में लगभग 150 महिलाओं की जांच हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजिका संध्या कोठारी और शिखा बोथरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष राजश्री दुगड़ ने किया। सभी सदस्यों के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल रहा व मंडल की बहनों का योगदान व उपस्थिति सराहनीय रही। इस आशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री विनीता सुराणा ने दी।