नवगठित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

संस्थाएं

नवगठित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

'शासनश्री' साध्वी जिनरेखाजी, साध्वी हिमश्रीजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, उधना में तेरापंथी सभा उधना के वर्ष 2024-26 कार्यकाल की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ की गई। तत्पश्चात भजन मंडली उधना द्वारा सभा गीत का संगान किया गया। स्वागत वक्तव्य व नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा नवमनोनीत उधना सभा अध्यक्ष निर्मलकुमार चपलोत द्वारा की गई। तत्पश्चात उधना सभा प्रभारी अनिल कुमार चण्डालिया द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कराया गया। तेरापंथी सभा उधना के निवर्तमान अध्यक्ष तथा उधना सभा संरक्षक बसंतीलाल नाहर ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उपस्थित सभी ने तेरापंथ सभा उधना की नवगठित टीम के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की। 'शासनश्री' साध्वी जिनरेखाजी ने बताया कि जीवन में संकल्प का बड़ा महत्व होता है, उसी प्रकार सभा संस्थाओं में शपथ ग्रहण या दायित्व ग्रहण का बड़ा ही महत्व होता है। आप सभी को जो दायित्व मिला उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। साध्वी हिमश्रीजी ने कहा कि गुरुदेव बहुत जल्दी सूरत पधारने वाले हैं जितनी सेवा रास्ते की कर सकें उतनी कर लेवें। समय अपनी गति से निकल रहा है। आप सभी ने जो शपथ ली है उसे अपने जीवन में उतारें और उसी अनुरूप कार्य करते रहें।
कार्यक्रम का संचालन सभा के नव मनोनीत मंत्री मुकेश बाबेल ने किया। आभार ज्ञापन पूर्व सभा मंत्री सुरेश चपलोत ने किया। साध्वीश्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर महासभा के गुजरात आंचलिक प्रभारी एवं उधना सभा प्रभारी अनिलकुमार चण्डालिया, संगठन मंत्री प्रकाश डाकलिया, कार्यकारिणी सदस्य सम्पतलाल आंचलिया, सुनीलकुमार श्रीमाल, अभातेयुप के सरगम प्रभारी अर्पित नाहर, अभातेममं से गुजरात प्रभारी श्रेया बाफणा, तेयुप उधना, तेरापंथ महिला मंडल उधना व आसपास की सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों की सराहनीय उपस्थिति रही।