'मेक योर मार्क' कार्यशाला में सीखे जीवन विकास के सूत्र

संस्थाएं

'मेक योर मार्क' कार्यशाला में सीखे जीवन विकास के सूत्र

सरदारपुरा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा लहरिया रिसोर्ट में एक दिवसीय 'मेक योर मार्क' कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुनि सुमतिकुमार जी के सान्निध्य में नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला की शुरुआत की गई । परिषद अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि नेशनल ट्रेनर बबीता रायसोनी एवं अखिल मारू द्वारा सभी आयु वर्ग के 33 प्रतिभागियों को वक्तृत्व कला और जीवन शैली विकास के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला प्रभारी धीरज बेंगानी, जिनेन्द्र बोथरा, मनसुख संचेती एवं प्रवीण छाजेड़ के अनुसार इस कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्य प्राथमिकता मैट्रिक्स, स्टोरी टेलिंग, टाइम मैनेजमेंट, स्टेज स्पीकिंग, एंग़र मैनेजमेंट, वैल्यू योर वर्ड, ट्रांसफोरमेशन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।