आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव एवं पट्टोत्सव पर विविध आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी के जन्मोत्सव एवं पट्टोत्सव पर विविध आयोजन

परमपूज्य आचार्यप्रवर का 50वीं दीक्षा कल्याण महोत्सव बड़ोदा, अहमदाबाद हाईवे पर स्थित गाला ब्रस फेक्ट्री में स्थित जैन विहारधाम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बडोदरा युवक परिषद, अमराईवाडी तेरापंथ युवक परिषद, अमराईवाडी तेरापंथ सभा के सदस्य उपस्थित हुए। आज का दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया गया। 50वां दीक्षा कल्याण दिवस के अवसर पर साध्वी काव्यलता जी ने अपने उद्‌बोधन में कहा- आज एक अध्यात्म सुमेरू के तेजस्वी सन्यास के 50वर्ष पूर्ण हो रहे है। आज से 50 वर्ष पूर्व मुनि सुमेरमल जी लाडनू के कर कमलों से सरदार शहर में दीक्षित हुए आचार्य महाश्रमण का आभामण्डल बहुत उज्ज्वल, प्रभावशाली आकर्षक है। आचार्य महाश्रमण उम्र से युवा, चिन्तन से प्रौढ़ ज्ञान से स्थविर और ऋजुता से बालक है। आचार्य महाश्रमण जी तेरापंथ धर्मसंध के नहीं बल्कि पूरे अध्यात्म जगत के आचार्य है। इस अवसर पर साध्वी ज्योतियशा जी, साध्वी सुरभिप्रमा जी एवम साध्वी राहतप्रभाजी ने 'दीक्षा दिवस मनाएं हम' गीत का सुमधुर संगान किया। साध्वी ज्योतियशा जी ने कार्यक्रम संयोजन करते हुए कहा- आज का दिन तेरापंथ के भाग्योदय का दिन है क्योंकि तेरापंथ के ग्यारवें सूर्य ने आज के दिन संयम स्वीकार किया। 50वें दीक्षा दिवस पर शत शत वन्दन अभिवन्दन। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत तेयुप बडोदरा के मंत्री सुमित कोठारी ने किया। अमराईवाडी तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष हितेश चपलोत एवम बडोदरा तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष हितेश मुणोत ने आराध्यकी अभिवन्दना मे भावों की अभिव्यक्ति दी। अमराईवाडी सभाध्यक्ष रमेश पगारिया, दिनेश चण्डालिया, दीपक जी श्रीमाल ने गुरुदेव के दीक्षा दिवस पर श्रद्धा सुमन समर्पित किए।