बच्चों के सर्वांगीण विकास का सुनहरा अवसर पंच दिवसीय आवासीय शिविर
समणी निर्देशिका जिनप्रज्ञा जी एवं समणी क्षांतिप्रज्ञा जी के सान्निध्य में कांटाबांजी में 'ग्रो विथ विजडम' रेजिडेंशियल कैंप का विशाल आयोजन हुआ। पंच दिवसीय आवासीय शिविर में ओडिशा के करीब 20 क्षेत्रों से 230 बच्चों ने सहभागिता दर्ज की। समणी जिनप्रज्ञा जी ने कहा कि देश और समाज का भविष्य उसकी भावी पीढ़ी पर निर्भर करता है। जिस युग की नई पीढ़ी जितनी अधिक शालीन, सुसंस्कृत, सुघड़ और शिक्षित होती है, उस युग की विकास की संभावनाएं उतनी ही प्रखर होती है।
इस शिविर का लक्ष्य आतंरिक प्रज्ञा को विकसित करने के साथ-साथ बाहरी स्किल डेवलपमेंट का भी है। समय-समय पर शिविर लगाना आध्यात्मिकता को बढ़ाने वाला होता है। पांच दिवसीय शिविर में बच्चों को योग, प्रेक्षाध्यान, पब्लिक स्पीकिंग, लीडरशिप क्वालिटी, ग्रुप एक्टिविटीज, त्याग-प्रत्याख्यान, मंत्र-शक्ति पर सघन प्रशिक्षण दिया गया। समणी क्षांतिप्रज्ञा जी ने बच्चों को इंटरेक्टिव सेशन्स के माध्यम से अपने व्यक्तित्व और दक्षता को उजागर करने का मार्गदर्शन किया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के सुनहरे अवसर का लाभ ओडिशा के जैन और जैनेतर सभी बच्चों ने लिया। कांटाबांजी सभा अध्यक्ष युवराज जैन के नेतृत्व में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, टीपीएफ, कन्या मंडल सभी के सहयोग से इस शिविर का सफलतम आयोजन संभव हो पाया।