आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स का हुआ शुभारंभ
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु द्वारा सेवा के नूतन उपक्रम आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स का शुभारंभ राजाजीनगर क्षेत्र में जैन संस्कार विधि से किया गया। नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री अमित नाहटा, अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया एवं तेयुप बेंगलुरु अध्यक्ष रजत बैद ने आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स का उद्घाटन किया। संस्कारक जितेंद्र घोषल एवं विक्रम दुगड़ द्वारा पूर्ण विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार द्वारा जैन संस्कार विधि का क्रम संपादित करवाया गया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में तेयुप बेंगलुरु (गांधीनगर) अध्यक्ष रजत बैद ने उपस्थित राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रायोजक परिवार, मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए परिषद् द्वारा वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी सभी को प्रदान की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने परिषद को शुभकामना देते हुए कलेक्शन सेंटर शुरू करने, महामंत्री अमित नाहटा ने हॉस्टल की ओर कदम बढ़ाने, अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया एवं उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने कीर्तिमानों की श्रृंखला को बनाए रखने की प्रेरणा देते हुए अपने-अपने शुभकामना स्वर प्रस्तुत किए। आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स के प्रायोजक नाहर परिवार की ओर से श्री मूलचंद नाहर, मुख्य अतिथि संजय बैद ने परिषद् के मानव सेवा के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आगे भी परिषद् के कार्यों में जुड़ने की भावना व्यक्त की। इससे पूर्व उपस्थित सभी ने परिषद् द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक का निरीक्षण कर सफल संचालन देखकर प्रसन्नता की अनुभूति की। आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के राष्ट्रीय प्रभारी सौरभ मुनोत ने सुव्यवस्थित डायग्नोस्टिक सेंटर संचालन हेतु अपनी अनुमोदना व्यक्त की। कार्यक्रम में अभातेयुप से सहमंत्री लक्की कोठारी, कोषाध्यक्ष नरेशसोनी, प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा, संभाग प्रमुख अमित दक, गणमान्य व्यक्ति एवं तेयुप बेंगलुरु के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। दानदाताओं एवं अभातेयुप पदाधिकारियों का परिषद् परिवार द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक तरुण पटावरी एवं प्रवीण नाहर का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। संचालन मंत्री रोहित कोठारी ने किया।