आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर का शुभारम्भ

संस्थाएं

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर का शुभारम्भ

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर बेंगलुरु द्वारा छठे आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर का शुभारम्भ किया गया। जैन संस्कार विधि से संस्कारक राकेश दुधेड़िया एवं विकास बांठिया ने नूतन एटीडीसी का उद्घाटन उद्धघाटनकर्ता श्रीमती शायर हीरालाल मालू एवं मुख्य प्रायोजक रोशनलाल दिनेश राकेश पोखरणा परिवार द्वारा करवाया। उद्घाटन से पूर्व साध्वी सिद्धप्रभाजी की सहवर्ती साध्वी आस्थाप्रभाजी आदि के मंगलपाठ से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
आचार्य श्री महाश्रमण जी के संयम पर्याय के 50 वर्षों की संपूर्णता पर तेयुप विजयनगर द्वारा नूतन आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर के दानदाताओं के सम्मान का कार्यक्रम एवं भव्य भक्ति संध्या आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र, कुम्बलगुड में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सरगम विजेता लुधियाना से समागत किशोर दर्शन चोपड़ा और अहमदाबाद से समागत सुश्री जिज्ञासा पींचा ने भक्ति भाव से भजनों का मधुर संगान कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के सामूहिक मंत्रोच्चार से हुआ। विजय स्वर संगम द्वारा मंगलाचरण किया गया। तेयुप अध्यक्ष राकेश पोखरणा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। मेरे महाश्रमण भगवान, अनुदानदाताओं के सम्मान, दो दिवसीय अभातेयुप की द्वितीय कार्यसमिति बैठक, छठी एटीडीसी के शुभारंभ के आयोजन की स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने तेयुप विजयनगर को छठी एटीडीसी के शुभारम्भ पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दानदाताओं के समर्पण की सराहना की एवं तुलसी चेतना केंद्र के प्रांगण में अभातेयुप बैठक के व्यवस्थित आयोजन हेतु परिषद् को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अभातेयुप अभूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया, अभातेयुप प्रबंध मंडल, अभातेयुप परिवार, विजयनगर तेरापंथ सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, तेयुप प्रबंध मंडल, पूर्व अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, प्रायोजक परिवार, विजयनगर बैंगलोर समाज की गरिमामय उपस्थिति रही।