आचार्यश्री महाश्रमण अभिवंदना समारोह आयोजित

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण अभिवंदना समारोह आयोजित

युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के दीक्षा के 50वर्षों की परिसंपन्नता पर तेरापंथ भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सान्निध्य प्रदान करते हुए 'शासनश्री' साध्वी मानकुमारी जी ने कहा- तेरापंथ के यशस्वी आचार्य हैं आचार्य श्री महाश्रमण जी, जिनका संयम अनुत्तर है। आचार्यश्री की ऋजुता, विनम्रता, निस्पृहता, करुणा अनूठी है। अनेक संप्रदाय के आचार्य भी आचार्यश्री महाश्रमण जी के संयमी जीवन को ऊंची निगाहों से देखते हैं। वे जन-जन के कल्याण के लिए अहिंसा यात्रा के द्वारा नैतिकता, सद्भावना व नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। तेरापंथ धर्म संघ में विकास के नए-नए आयाम उद्घाटित कर रहे हैं। गुरुदेव के प्रति मंगल कामना करते हैं कि युगों युगों तक गुरुदेव की अनुशासना हमें मिलती रहे। इस अवसर पर साध्वी कीर्तिरेखा जी, साध्वी कमलयशा जी व साध्वी स्नेहप्रभा जी ने 'कीर्तिधर के कीर्तिमान' कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी।
साध्वी कुशलप्रज्ञाजी, साध्वी चैत्यप्रभाजी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष राजकुमार विनायक, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, खेमचंद बरड़िया, रीना बैद, आरती बैद, मीनाक्षी जैन, लक्षिता जैन, महक जैन आदि ने गीत एवं वक्तव्य के माध्यम से अपने आराध्य की अभ्यर्थना की। इस अवसर पर साध्वीवृंद ने सामूहिक गीतिका का संगान किया। ज्ञानशाला के बच्चों के लिए 'महाश्रमण क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्या घोषल एवं जिया बैद के मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी इन्दुयशाजी ने किया।