अनुशास्ता अभिवंदना समारोह का आयोजन
अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति ग़ाज़ियाबाद द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण जी के 50वें दीक्षा कल्याण महोत्सव को ‘अनुशास्ता अभिवंदना समारोह’ के रूप में स्थानकवासी संप्रदाय के मुनि रोहितकुमारजी आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में जैन स्थानक रामपुरी गाजियाबाद में आयोजित किया गया। मुनि रोहितकुमारजी ने कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण जी बहुत विद्वान हैं, उनकी अहिंसा यात्रा नैतिकता, सद्भावना, सौहार्द, शान्ति, समता का संदेश लेकर चल रही है। मुनि श्रेयांशजी ने वक्तव्य से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत समिति की सदस्याओं द्वारा अणुव्रत गीत के संगान के साथ हुई।
समिति की अध्यक्षा कुसुम सुराना ने अपने व्यक्तव्य में सभी का स्वागत किया। डॉ. कुसुम लूनिया द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने 12 वर्ष की अल्पायु में ही दीक्षा ग्रहण की और समाज कल्याण को अपने जीवन का सर्वोपरि उद्देश्य बना लिया था। निगम पार्षद कृष्णशशि खेमका जी ने भी गुरुदेव की अभिवंदना में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अणुविभा के महामंत्री श्री भीखम चंद सुराणा, अनुशास्ता बाबूलाल दूगड़, डॉ. धनपत लूनिया एवं विजयराज सुराना आदि गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद वार्ष्णेय ने किया।