जीने के ढंग से बना सकते हैं अपनी जिंदगी को शानदार एवं खुशहाल
साध्वी अणिमाश्रीजी का दिल्ली के उपनगरों की यात्रा के क्रम में विजय जैन के भावपूर्ण अनुरोध पर हरिनगर पादार्पण हुआ। पहली बार हरिनगर में तेरापंथी साध्वियों के आगमन से सम्पूर्ण जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ साध्वीवृंद की अगवानी की। इस अवसर पर सनातन मंदिर के रमणीय परिसर में जीवन-विकास कार्यशाला का सुंदर आयोजन हुआ। साध्वी अणिमाश्रीजी ने ‘हैप्पी लाइफ’ के टिप्स देते हुए कहा- हमें कहां जन्म लेना है, यह हमारे हाथ में नहीं है। हमें रंग कैसा मिलेगा, यह भी हमारे हाथ में नहीं है, किंतु जीने का ढंग हमारे हाथ में है। हम अपने जीने के ढंग से अपनी जिंदगी को शानदार एवं खुशहाल बना सकते हैं।
साध्वीश्री ने कहा- जिस व्यक्ति के विचार समुन्नत होते हैं, स्वभाव शालीन एवं व्यवहार मधुर होता है, वह खुशहाल जिंदगी का मालिक बनता है। साध्वीश्री ने आगे कहा- आज हमारे हरिनगर पादार्पण पर विजय जैन का उत्साह आकाश को छू रहा है। परिवार की श्रद्धा, भक्ति ने हमारे दिल में स्थान बनाया है। पूरे जैन समाज की भक्ति अभिभूत करने वाली है। साध्वी कर्णिकाश्रीजी, डॉ. साध्वी सुधाप्रभाजी ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। साध्वी समत्वयशाजी ने गीत का संगान एवं साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने मंच का कुशल संचालन किया।
विजय जैन ने भावुक होकर कहा- मैं साध्वीश्री के उपकार को जिंदगीभर नहीं भूल पाऊंगा। दिल्ली सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया, मानसरोवर गार्डन सभा अध्यक्ष नरेंद्र पारख, पालम सभाध्यक्ष ईश्वर जैन, उत्तरनगर स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष बंटी जैन ने अपने विचार व्यक्त किये। पश्चिम दिल्ली महिला मंडल ने मंगल गीत का संगान किया। पालम ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी एवं प्रशिक्षिकाओं ने सुंदर प्रस्तुति दी।