मेक योर मार्क कार्यशाला से सीखे ब्रांड बनाने के गुर

संस्थाएं

मेक योर मार्क कार्यशाला से सीखे ब्रांड बनाने के गुर

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु द्वारा मेक योर मार्क कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन गांधीनगर बेंगलुरु में किया गया। व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में हुआ। तेयुप बेंगलुरु अध्यक्ष रजत बैद ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए परिषद द्वारा कृत कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। उपाध्यक्ष मेहता ने समता, सम्मान एवं समानता के तीन गुण सदैव साथ में रखने की प्रेरणा दी।
इस कार्यशाला में प्रशिक्षक अरविंद मांडोत ने समय प्रबंधन, माइक्रो प्लानिंग एवं खुद का ब्रांड बनाने के गुर सिखाए। प्रशिक्षिका बबीता रायसोनी ने व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं व्यापारिक जीवन में संतुलन बनाने के तरीके समझाए। प्रशिक्षिकों ने वाणी संयम, मोबाइल संयम आदि के माध्यम से जीवन में परिवर्तन लाने की प्रेरणा दी। प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण के द्वारा भी जीवनोपयोगी बातें सिखाई गई। कार्यशाला में भाग लेने वाले 30 संभागियों ने कार्यशाला के अंतिम चरण में अपने आत्म विश्वास में निखार प्राप्त किया।
तेयुप बेंगलुरु के उपाध्यक्ष विवेक मरोठी एवं सह मंत्री संदीप चोपड़ा ने प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, बबीता रायसोनी एवं प्रायोजक रमेश, प्रकाश सालेचा का परिषद की ओर से सम्मान किया। संयोजक रमेश सालेचा, सह संयोजक प्रतीक जोगड़ एवं जय कोठारी का इस कार्यशाला में सराहनीय श्रम नियोजित हुआ।