सोलह दिवसीय प्रवास रहा संघ प्रभावक

संस्थाएं

सोलह दिवसीय प्रवास रहा संघ प्रभावक

साध्वी अणिमाश्रीजी के मॉडल टाउन में सोलह दिवसीय सफलतम प्रवास के पश्चात जैन कॉलोनी में अजीत भादानी के प्रांगण में मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ। श्रावक समाज ने तीनों टाइम प्रातः प्रवचन, मध्याह्न तत्वचर्चा एवं सायं व्याख्यान में उत्साह के साथ भरपूर लाभ लिया। स्वर-विज्ञान, मंत्र-विज्ञान, परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला एवं अनुष्ठान में श्रावक-श्राविकाओं, युवापीढ़ी एवं बालपीढ़ी ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। साध्वी अणिमाश्रीजी ने कहा- जीवन रूपी वीणा से सुरीली तान तब ही निकलेगी, जब वीणा के सातों तार सही होंगे।
प्रेम, करुणा, श्रम, सहनशीलता, सेवा, सौहार्द एवं समन्वय ये सात तार जब तक ठीक रहेंगे, जीवन आनंदमय बन जाएगा। हम चाहते हैं हमारे श्रावक समाज में हर पल आनंद का वर्षण होता रहे। यह तब होगा जब व्यक्ति अध्यात्मोन्मुखी बनेगा। साध्वीश्री ने कहा- मॉडल टाउन हरा-भरा क्षेत्र है। उर्वरक क्षेत्र है, उत्साही एवं संगठित क्षेत्र है। हमारे प्रवास का भरपूर लाभ लिया है। चातुर्मास में भी सवाया लाभ लेना है, ऐसी हमारी प्रेरणा है। साध्वी कर्णिकाश्रीजी, साध्वी डॉ. सुधाप्रभाजी, साध्वी समत्वयशाजी एवं साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने विविध-विधाओं में प्रशिक्षण दिया।
सभाध्यक्ष प्रसन्नजी पुगलिया, महिला मंडल अध्यक्ष मधु जैन, सोनिया जैन, राजेश बैंगाणी, चाकल बांठिया, टीना एवं संगीता पुगलिया, हर्षिता पुगलिया, पुष्पा कुंडलिया, अजीत भादानी, सुनीता संचेती, राजेश संचेती, विजयराज चौपड़ा ने अपने भावों की परस्तुति देते हुए साध्वीवृंद के प्रति अहोभाव प्रकट किये। भजन मंडली ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। किशोर मंडल एवं कन्या मंडल ने भी सामूहिक गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सभामंत्री प्रसन्न पुगलिया ने किया।