संस्थाएं
योग से स्वस्थ होता है तन मन
दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर डॉ. साध्वी कुन्दनरेखाजी के सान्निध्य में अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास और जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक रमेश कांडपाल ने योग और प्राणायाम का प्रशिक्षण प्रदान किया। साध्वीश्री ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समणी जयन्तप्रज्ञाजी व समणी सन्मतिप्रज्ञाजी भी उपस्थित थे। दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, गिरीश जैन, रणजीत मल भंसाली, महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, मंत्री विकास बोथरा, अणुव्रत न्यास के न्यासी डालमचन्द बैद सहित अच्छी संख्या में लोगों ने भाग लिया।