दायित्व का बखूबी निर्वहन करें एवं नए शिखरों का स्पर्श करें

संस्थाएं

मानसरोवर गार्डन, दिल्ली।

दायित्व का बखूबी निर्वहन करें एवं नए शिखरों का स्पर्श करें

साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा, मानसरोवर गार्डन के नवमनोनीत अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंदार भवन में समायोजित हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली सभा एवं दिल्ली की उपनगरीय सभाओं के आठ अध्यक्ष उपस्थित थे। समारोह में साध्वी अणिमाश्रीजी ने कहा- तेरापंथ धर्मसंघ मर्यादित, अनुशासित एवं प्राणवान धर्मसंघ है। एक आचार्य के नेतृत्व में चलने वाला यह संघ विश्व क्षितिज पर अपनी यश पताका फहरा रहा है। संघ के गौरव को अभिवर्धित करने के लिए आचार्यों एवं साधु-साध्वियों ने अहर्निश श्रम स्वेद बहाया है। तेरापंथ की सभा-संस्थाएं भी संघ की कीरत को चहूं दिशाओं में फैला रही है। महासभा के निर्देशन में सैकड़ों प्रांतीय सभाएं संघ-प्रभावना में अपना योगदान दे रही है। उनमें एक नाम है- मानसरोवर गार्डन का। आज इस सभा का शपथ ग्रहण हुआ है, भाई नरेंद्र के सक्षम कंधों पर दायित्व आया है। वे अपनी टीम के साथ दायित्व का बखूबी निर्वहन करें एवं नए शिखरों का स्पर्श करें।
साध्वी कर्णिकाश्रीजी, डॉ. साध्वी सुधाप्रभाजी, साध्वी समत्वयशाजी, साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने ‘पीले चावल लाए-देकर हम हरसाए’ गीत का संगान किया। नवमनोनीत अध्यक्ष नरेंद्र पारख ने अपने भावों की प्रस्तुति देते हुए अपनी टीम की घोषणा की एवं शपथ ग्रहण करवाई। निवर्तमान अध्यक्ष विमल भंसाली एवं मंत्री मुकेश बोरड़ ने अपने दायित्व का हस्तानांतरण किया। दिल्ली सभाध्यक्ष सुखराज सेठिया, अभातेममं की उपाध्यक्ष सुमन नाहटा, महिला मंडल अध्यक्ष रीटा जैन, महासभा उपाध्यक्ष संजय खटेड़, निवर्तमान अध्यक्ष विमल भंसाली, जैन महासभा के अध्यक्ष दिनेश डोसी ने शुभकामना व्यक्त की। महिला मंडल ने बधाई गीत का संगान किया। संचालन तेयुप, दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष विकास सुराणा ने किया।