संस्थाएं
रक्तदान शिविर का आयोजन
पूर्वांचल-कोलकाता। अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, पूर्वांचल-कोलकाता द्वारा इस सत्र के नौवें रक्तदान शिविर का आयोजन लेक डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कादापाड़ा में किया, जिसमें कुल 46 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। परिषद के अध्यक्ष संदीप सेठिया, उपाध्यक्ष प्रथम एवं एमबीडीडी प्रभारी धनपत बरडिया, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं एमबीडीडी संयोजक पारस नाहटा, कार्यसमिति सदस्य रितेश सिंघी एवं हर्ष सिंघी आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।