संस्थाएं
संतों का आध्यात्मिक मिलन समारोह
मुनि रश्मिकुमारजी और मुनि दीपकुमारजी का आध्यात्मिक मिलन तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ। मिलन के बाद मुनि वृंद का भव्य रैली के साथ तेरापंथ भवन में पधारना हुआ जहां आध्यात्मिक मिलन समारोह का आयोजन तेरापंथ सभा, तिरुपुर द्वारा आयोजित किया गया। मुनि रश्मिकुमार जी ने इस अवसर पर कहा- संत मिलन उल्लास का प्रतीक है। मुनि दीपकुमार जी से बर्हिविहार में प्रथम बार मिलना हुआ है। इन्होंने 'शासन गौरव' मुनि राकेशकुमार जी स्वामी की बहुत सेवा की। जो बड़ों की सेवा करता है उसे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ता। मुनि दीप कुमार जी सेवा भावी और व्याख्यानी संत हैं। मुनि काव्यकुमार जी भी सेवा भावना का विकास करें। मुनि प्रियांशु की सेवा से मैं निश्चिंत बना हुआ हूं।
मुनि दीपकुमार जी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो हमने तेरापंथ धर्मसंघ जैसा शासन पाया है और आचार्यश्री महाश्रमणजी जैसे गुरु का साया हमें प्राप्त है। यह संत मिलन का प्रसंग आह्लादकारी है। मुनि रश्मिकुमार जी स्वामी ने 'शासनश्री' मुनि धर्मचंद स्वामी की छाया बनकर सेवा की, वर्षों तक उनके सान्निध्य में रहे। मुनिश्री अच्छा श्रम कर रहे हैं। मुनि प्रियांशु को छोटे से बच्चे के रूप में देखा था, आज बड़े रूप में देख रहे हैं, विकास करते रहें। मुनि काव्य मेरे सहवर्ती हैं, अच्छा विकास किया और विकास करें। मेरे परम सहयोगी बने हुए हैं।
मुनि प्रियांशुकुमार जी और मुनि काव्यकुमार जी ने भावाभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल तिरुपुर ने मंगलाचरण किया। स्वागत भाषण तेरापंथी सभा तिरुपुर अध्यक्ष अनि आंचलिया ने दिया। इरोड सभा अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, कोयंबटूर सभा अध्यक्ष देवीचंद मांडोत, मदुरै से अशोक तेरापंथ महिला अध्यक्षा तिरूपुर, ऋषभ आंचलिया, मुनि प्रियांशुकुमार जी के ज्ञातिजन आदि लोगों ने भाषण और गीत के माध्यम से मुनिजनों का स्वागत किया।