TPF के 15वें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

TPF के 15वें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, मुंबई जोन के तत्वावधान में 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के सहयोग से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, कांदिवली में किया गया। ‘शासनश्री’ साध्वी विद्यावतीजी एवं साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार की सामायिक से हुआ। मुंबई जोन के अध्यक्ष राज सिंघवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं टीपीएफ ‘भिक्षु भक्ति संध्या’ के राष्ट्रीय कन्वेनर प्रवीण सिरोहिया ने अपने विचार व्यक्त किये। टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कोठारी ने टीपीएफ के स्थापना दिवस के महत्व को समझाया एवं टीपीएफ के सभी उपक्रमों से अवगत कराया। टीपीएफ के एक महत्त्वपूर्ण उपक्रम आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना एवं मिशन 1313 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, मुंबई के नव निर्वाचित अध्यक्ष माणक धींग ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और टीपीएफ को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
साध्वीवृन्द ने टीपीएफ के आयामों को एक गीतिका में समाहित करते हुए श्रावक समाज को मंत्र मुग्ध कर दिया। साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञाजी ने अपने मंगल उद्बोधन में टीपीएफ के इतिहास का विशद वर्णन किया और संगठन के प्रादुर्भाव की जानकारी दी।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण का आगाज़ सुमधुर गायक कमल सेठिया के द्वारा भक्तामर स्तोत्र के प्रथम श्लोक के उच्चारण से हुआ। उनकी सुमधुर आवाज़ एवं रोचक प्रस्तुती ने श्रोताओं को भक्ति रस में भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन टीपीएफ मुंबई वेस्टर्न शाखा के अध्यक्ष प्रशांत परमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री कमल धारेवा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमल मेहता (मुंबई जोन सेक्रेटरी) एवं टीपीएफ मुंबई जोन की सभी शाखाओं (मुंबई सिटी, मुंबई वेस्टर्न, मुंबई सेंट्रल, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर) के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष नीरज मोटावत, कमलेश रांका, हेमंत जैन, दिलखुश मेहता एवं अंकित डांगी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 650 लोगों की उपस्थिति रही।