TPF के 15वें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

TPF के 15वें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

मुनि जिनेशकुमार जी के सान्निध्य में टीपीएफ कोलकाता-हावड़ा के तत्वावधान में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का 15वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन उत्तरपाड़ा स्थित गणभवन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए मुनि जिनेशकुमार जी ने कहा- तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम धर्मसंघ की एक प्रमुख संस्था है। यह बुद्धिजीवियों की संस्था है, आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के उर्वरा मस्तिष्क की देन है। बिखरे हुए मोतियों की इस संस्था ने माला में पिरोने का कार्य किया है। सभी सदस्यों में अनुशसन, विनम्रता, गोपनीयता का भाव विकसित हो, सभी व्यसन मुक्त व सात्विक जीवन जीएं। गुरु दृष्टि की आराधना करते हुए संघ के प्रति दायित्व को निष्ठा के साथ निर्वहन करें। मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल, उत्तर पाड़ा के मंगलाचरण से हुआ। ज्ञानशाला बच्चों द्वारा-महाश्रमण अष्टकम् का संगान किया गया। स्वागत भाषण उत्तर पाड़ा सभा के अध्यक्ष निकेश सेठिया ने दिया। नगर पालिका के चेयरमेन दिलीप यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। टीपीएफ की पांचों शाखाओं के अध्यक्ष-मंत्रियों द्वारा टीपीएफ गीत का संगान किया गया। ईस्ट जोन-1 के जोनल अध्यक्ष धर्मचंद धोड़वा ने टीपीएफ परिवार की ओर से स्वागत करते हुए विचार व्यक्त किये। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मालू ने टीपीएफ की गतिविधियों व टीपीएफ गौरव जयचंद मालू ने शिक्षा सहयोग परियोजना पर प्रकाश डाला। आभार ज्ञापन नेशनल फेमिना को कन्वीनर कंचन सिरोहिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी ने व सम्मान कार्यक्रम का संचालन खुशबू कोठारी ने किया।