विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक

संस्थाएं

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक

अणुव्रत समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने संयुक्त रूप से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में फटासील हरिजन कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी बुनियादी विद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमूर्ति स्थल पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। अवकाश जम्मड़ द्वारा निर्देशित व अभिनीत साथ में मंजू देवी भंसाली, सरला बजाज, संगीता बैद, वृंदा गगर व छवि बजाज द्वारा अभिनीत नाटक में तंबाकू सेवन से होने वाले भयंकर परिणामों को दर्शाया गया, जिसे फटासील हरिजन कॉलोनी के निवासियों ने ध्यानपूर्वक देखा और समझा।
सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। ‘नशा मुक्त परिवेश, स्वस्थ होगा देश’ नामक नाटिका में मुख्य संदेश दिया गया कि नशे से मुक्त होना संभव है, बशर्ते व्यक्ति को सही मार्गदर्शन और समर्थन मिले। अणुव्रत समिति गुवाहाटी के अध्यक्ष बजरंग बैद ने कहा कि इस नाटक का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभाव को दिखाना है। कार्यक्रम में हरिजन पंचायती कमेटी फटासील के सदस्यों ने अध्यक्ष माटा ईश्वाराव की अध्यक्षता में व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग दिया। अणुव्रत समिति द्वारा कमेटी को अणुव्रत आचार संहिता पट्ट भेंट किया गया।