15वें टीपीएफ स्थापना दिवस का आयोजन

संस्थाएं

15वें टीपीएफ स्थापना दिवस का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के 15वें स्थापना दिवस का आयोजन टीपीएफ नवी मुंबई शाखा द्वारा अणुव्रत सभागार वाशी नवी मुंबई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ फेमिना विंग द्वारा मंगलाचरण के साथ की गई। टीपीएफ नवी मुंबई के अध्यक्ष दिलखुश मेहता ने सभी का स्वागत किया और स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। टीपीएफ मुंबई फाउंडर एवं एक्स प्रेसिडेंट बलवंत चोरडिया ने टीपीएफ के विभिन्न उद्देश्यों और आयामों के बारे बताया और सभी से आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विष्णु नेमाने ने आज के डिजिटल युग में हो रहे साइबर क्राइम से सावधानी रखने के विविध उपायों एवं हो जाने के पश्चात की प्रक्रिया से अवगत कराया। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा वाशी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चण्डालिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज की ज़रूरत है और आगे भी टीपीएफ नवी मुंबई के सभी कार्यक्रमों में सहयोग करने का आश्वासन दिया और साथ ही वाशी सभा की नवगठित कार्यकारिणी में टीपीएफ की स्पेशल विंग का एलान भी किया। तेयुप अध्यक्ष अरविंद खटेड़, वाशी महिला मंडल की मंत्री सीमा मेहता ने टीपीएफ को स्थापना दिवस की बधाई संप्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन मंत्री ललित चण्डालिया और आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष रणजीत खटेड़ द्वारा किया गया।