ज्ञानशाला शिविर का आयोजन
भुवनेश्वर। तेरापंथ भवन भुवनेश्वर में समणी कमलप्रज्ञाजी, समणी करुणाप्रज्ञाजी एवं समणी सुमनप्रज्ञाजी के सान्निध्य में एक दिवसीय शिविर का आयोजन तेरापंथ सभा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। समणी वृंद के साथ सॉफ्ट स्किल ट्रेनर निहारिका सिंघी द्वारा अनेक प्रकार के क्लासेज और एक्टिविटी कराए गए। सभा अध्यक्ष रणजीत बैद ने सभी का स्वागत किया। तेयुप अध्यक्ष रोशन पुगलिया, तेममं अध्यक्षा प्रेमलता सेठिया ने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व संयोजिका नयनतारा सुखानी ने ज्ञानशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संयोजिका संतोष सेठिया ने शिविर के विषय पर प्रकाश डाला और सभी अभिभावकों से बच्चों को ज्ञानशाला भेजने की प्रेरणा दी। प्रायोजक अरुणा सिंघी एवं ट्रेनर निहारिका सिंघी का सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रशिक्षिका ममता भंडारी एवं संचालन जितेंद्र बैद ने किया। शिशु संस्कार बोध 2023 के प्रमाण पत्र भी इस अवसर पर वितरित किए गए। ज्ञानशाला शिविर में 68 बच्चों की उपस्थिति रही।