अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन
आचार्य महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि जिनेशकुमारजी के सान्निध्य में प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन विनायक कॉम्प्लेक्स में किया गया। मुनिश्री जिनेशकुमारजी एवं प्रेक्षाट्रेनर मंजू सिपाणी ने क्रमशः प्रेक्षाध्यान व योगासन के प्रयोग कराए। मुनिश्री ने इस अवसर पर कहा- योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। यह सद्विचार संयम, ऊर्जा व स्फूर्ति देने वाला टॉनिक है। योग से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक लाभ होता है। योग का अर्थ है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्तियों को जोड़ता है । मुनिश्री ने आगे कहा कि योग की साधना से भाव विशुद्ध होते हैं।