मस्तिष्क, मन और गणना की शक्ति का चमत्कार : अवधान
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य और चारित्र आत्माओं के संग अवधान की रोमांचक प्रस्तुति, महाप्रज्ञ सभागार, संयम विहार, भगवान महावीर विश्वविद्यालय, सूरत में हुई। इस अद्वितीय कार्यक्रम का आयोजन सूरत चातुर्मास व्यवस्था समिति के अंतर्गत, भगवान महावीर यूनिवर्सिटी के साथ, तेरापंथ युवक परिषद सूरत और तेरापंथ किशोर मंडल सूरत द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार मुनि गौरव कुमार जी, मुनि हितेंद्र कुमार जी और मुनि जागृत कुमार जी थे, जिनके निर्देशन में अवधान कार्यक्रम सम्पादित हुआ। हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया, विशेष उल्लेखनीय है कि 11,000 से अधिक लोगों ने इसे कार्यक्रम को JTN चैनल के माध्यम से लाइव देखा। मुनित्रय ने लगभग 3.30 घंटे में 100 अवधान प्रस्तुत किए, जिनमें मुनिश्री द्वारा 70 से अधिक वस्तुओं को याद कर सत्र के अंत में श्रावक समाज द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए। इस अवधान के माध्यम से श्रावकों ने मस्तिष्क की अनंत क्षमताओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा। मुनित्रय ने इस अवसर पर स्मरण शक्ति को तीव्र करने के कुछ महत्त्वपूर्ण तरीकों को साझा किया और इस परंपरा को जीवित रखने की महत्ता पर भी जोर दिया। इस अवसर पर सूरत चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा, महामंत्री नानालाल राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल चंडालिया, अंकेश भाई, डॉ. रमेश जैन आदि आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। तेयुप अध्यक्ष अभिनंदन गादिया द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं का वक्तव्य से अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन भव्य बोथरा और गणेश बम्ब द्वारा किया गया।