समृद्ध राष्ट्र योजना संस्कारशाला Way of Happiness का आयोजन
कांटाबांजी। अभातेममं के संस्कारशाला अभियान के अंतर्गत कांटाबांजी के ME स्कूल में बच्चों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का विषय था- क्रोधी नहीं सहनशील बनें, आलसी नहीं समय का सदुपयोग करें। कार्यक्रम का शुभारंभ ममता जैन ने महाप्राण ध्वनि से करवाया और इसके लाभ से सभी को अवगत कराया। स्कूल की प्रिंसिपल ने भी बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि मनुष्य और पशु में विवेक का अंतर है। हम उसका सदुपयोग कर अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। सपना जैन ने सबका आभार प्रकट किया।