नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
हैदराबाद। सुजानगढ़ निवासी, हैदराबाद प्रवासी राजीव-लता बैद के पुत्र व पुत्रवधू वरुण प्रीति बैद के सिकंदराबाद स्थित नवीन प्रतिष्ठान मिश्री बुटीक का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित हुआ। संस्कारक ललित लूनिया ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई।