सामाजिक सेवा कार्य का आयोजन
सुजानगढ़। अभातेममं द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय समृद्धि योजना के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल सुजानगढ़ द्वारा भोजलाई ग्राम में 50 कंबल जरूरतमंद भाई-बहनों को वितरित किए गए। महिला मंडल अध्यक्ष राजकुमारी भुतोडिया ने कैंसर से बचने के उपाय की भी जानकारी दी। उन्हें न्यूज़ पेपर एवं फॉयल पेपर को खाने-पीने के समान में प्रयोग में नहीं करने की सलाह दी। तेयुप अध्यक्ष अंकित बागरेचा का भी सहयोग रहा।