अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना

अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्वि, विक्रोली द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। तेयुप अध्यक्ष मनीष बोहरा ने सभी सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन किया। तेममं टीम ने सुन्दर सामायिक गीतिका से मंगलाचरण प्रस्तुति दी। उपासक मालचंद भंसाली व जीतू भाभेरा ने अभिनव सामायिक का महत्व का विवरण दिया। सामायिक में जप, ध्यान स्वाध्याय व त्रिगुप्ति साधना का प्रयोग किया गया। तेममं अध्यक्ष पुष्पा कोठारी ने आभार ज्ञापन किया। तेयुप अध्यक्ष मनीष बोहरा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर कुल 60 सदस्यों ने अभिनव सामायिक की।