अभातेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक साधना
तेयुप सरदारपुरा द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन साध्वी प्रमोदश्री जी ठाणा 5 के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने सामायिक की आराधना की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रावकों को आत्मशुद्धि और आत्मनिरीक्षण की दिशा में प्रेरित करना था। मंत्री देवीचंद तातेड़ ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में कुल 25 श्रावक-श्राविकाओं ने अभिनव सामायिक की।