सेवा कार्य

संस्थाएं

सेवा कार्य

सूरत
अभातेयुप के त्रिआयामी सेवा-संस्कार-संगठन कार्यों के अंतर्गत तेयुप द्वारा सेवा के क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किए गए पथ संचालन में नींबू पानी और पानी की सेवा का लाभ लिया गया। इस अवसर पर तेयुप सूरत के अध्यक्ष गौतम बाफना, उपाध्यक्ष महेश संकलेचा के साथ पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। सभी ने इस सेवा कार्य का लाभ लिया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा तेयुप को साधुवाद प्रेषित किया।