तिविहार संथारा परिसंपन्न

तिविहार संथारा परिसंपन्न

गंगाशहर। गंगाशहर निवासी श्रीमती पानी देवी मालू धर्मपत्नी स्व. भंवरलाल मालू का तिविहार संथारा दिनांक 25-01-2025 को सायं 6:18 बजे परिसंपन्न हो गया। ज्ञातव्य है कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी व सुशिष्य मुनि सुमति कुमार जी एवं सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने पारिवारिक जनों की अनुमति से एवं श्रावक समाज की उपस्थिति में दिनांक 24 जनवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान करवाया था।