चौविहार संथारा परिसम्पन्न

चौविहार संथारा परिसम्पन्न

मदुरै (तमिलनाडु)। मदुरै प्रवासी पड़िहारा निवासी, संथारा साधिका सरला देवी दुगड़ (उम्र 65 वर्ष) धर्म पत्नी स्व.श्री श्रीचंद दुगड़ का चौविहार संथारा दिनांक 28.01.25, मंगलवार, सायं 4.33 बजे संपन्न हो गया। ज्ञातव्य है कि श्रीमती सरला देवी दुगड़ को दिनांक 26.01.25 रविवार को रात्रि 8.30 बजे पारिवारिक जनों ने संथारे का प्रत्याखान कराया था।