दिव्यांगों के बीच कार्यक्रम

संस्थाएं

हैदराबाद।

दिव्यांगों के बीच कार्यक्रम

हैदराबाद। महावीर विकलांग केन्द्र किंग कोठी में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर दिये गये। निर्मला बैद द्वारा नशामुक्ति की प्रेरणा दी गयी। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी अमृत आंचलिया, डिम्पल बैद, हेमा बांठिया, लक्ष्मी लुणिया उपस्थित थे। कृत्रिम पैर हेतु अमृत आंचलिया, निर्मला, सुशीला, सरोज बैद का सहयोग रहा।