महाश्रमण आर्ट गैलरी का आयोजन

संस्थाएं

राजाजीनगर।

महाश्रमण आर्ट गैलरी का आयोजन

अभातेयुप निर्देशानुसार युवा दिवस के उपलक्ष्य में तेयुप राजाजीनगर द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में महाश्रमण आर्ट गैलरी में कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। तेयुप राजाजीनगर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त ग्यारह कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिनमें से पांच कलाकृतियों का चयन सभा अध्यक्ष द्वारा किया गया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करते रहने से समाज के अन्दर छिपी हुई कला बाहर आती हे और सबको अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। सभा अध्यक्ष ने कलाकृतियों को सराहते हुए सभी को धन्यवाद दिया। ममता राजेश बोहरा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, चिराग जैन राजाजीनगर, भव्या दसानी हनुमंतनगर, हार्दिक दक राजाजीनगर, रिद्धि गांधी बसवेश्वरनगर की कलाकृतियों का चयन हुआ। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया, मंत्री जयंतीलाल गांधी एवं कलाकृति सदस्यों की उपस्थिति रही।