एस्पायर आर्क का आयोजन

संस्थाएं

कामरेज।

एस्पायर आर्क का आयोजन

कामरेज। तेरापंथ युवक परिषद कामरेज के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल कामरेज द्वारा एस्पायर आर्क का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य स्पीकर के रूप में ब्लू ब्रिगेड मेंबर अंकुर बाफना एवं को-स्पीकर के रूप में कौशल चंडालिया की उपस्थिति रही। इसके साथ तेरापंथ युवक परिषद कामरेज के पदाधिकारीगण की भी उपस्थिति रही। किशोर मंडल प्रभारी लोकेश मांडोत ने किशोरों को सम्बोधित किया।