
विविध
पाणिग्रहण संस्कार
गंगाशहर। बीकानेर निवासी शांतिलाल कोचर के सुपुत्र सुमित का शुभ विवाह गंगाशहर निवासी शान्तिलाल डाकलिया कि सुपुत्री मीनू के साथ जैन संस्कार विधि से सानंद संपन्न हुआ। जैन संस्कारक धर्मेन्द्र डकालिया, भरत गोलछा, देवेंद्र डागा, विनीत बोथरा ने विवाह संस्कार विधि विधान पूर्वक सम्पन्न करवाया।