तप समाचार

संस्थाएं

बायतु।

तप समाचार

बायतु। 'शासनश्री' साध्वी जिनरेखाजी के सान्निध्य में प्रज्ञा जैन सुपुत्री राकेश जैन, दिशा भंसाली सुपुत्री चंदनमल भंसाली, अमृत बालड़ सुपुत्र नेमीचंद बालड़ ने अठाई तप तथा उर्मिला बालड़ धर्मपत्नी नैतिक बालड़ ने नौ की तपस्या की। केजीएफ। साध्वी पावनप्रभाजी के सान्निध्य में साध्वी रम्यप्रभाजी ने ग्यारह, निकिता हिंगड़ एवं सोनाली हिंगड़ ने ग्यारह तथा अर्चना बोहरा ने बारह की तपस्या का प्रत्याख्यान किया।