नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

विविध

सूरत।

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

सूरत। गंगाशहर निवासी सूरत प्रवासी मुस्कान रचित सिपानी के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से संस्कारक धर्मचंद श्यामसुखा, गौतम वैदमूथा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया। कुछ दिनों पूर्व ही इनका पाणिग्रहण संस्कार भी जैन संस्कार विधि से संपादित करवाया गया। सायरा निवासी सूरत प्रवासी राकेश कोठारी के सुपुत्र शाहील कोठरी व चतुर जी तलेसरा के सुपुत्र अविश तलेसरा के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से संस्कारक मनीष मालू, विनीत श्यामसुखा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया।