बायोकेमिस्ट्री एवं एंटोलॉजी मशीन का शुभारंभ

संस्थाएं

बायोकेमिस्ट्री एवं एंटोलॉजी मशीन का शुभारंभ

विजयनगर
आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक के अंतर्गत मागडी रोड स्थित सेंटर में माइक्रोबायोलॉजी सेक्शन बायोकेमिस्ट्री एवं एंटोलॉजी मशीन का शुभारंभ जैन संस्कार विधि के द्वारा अभातेयुप के राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम परिषद अध्यक्ष अमित दक ने सभी का स्वागत किया एवं एटीडीसी के लिए आगामी तीन माह की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर अभातेयुप परामर्शक विमल कटारिया ने अपने भाव व्यक्‍त करते हुए कहा कि देश की पहली एटीडीसी का शुभारंभ विजयनगर में हुआ एवं अब तक देश भर में 67 एटीडीसी की शुरुआत हो चुकी है। अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा ने कहा कि तेयुप, विजयनगर ने सेवा में एक नया मुकाम हासिल किया है। अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने कहा कि विजयनगर परिषद शानदार कार्य कर रही है। इस अवसर पर जैन संस्कार विधि के सह-संयोजक राहुल सेठिया एवं देवांग बैद ने जैन संस्कार विधि से इस कार्यक्रम को संपादित करवाया। परिषद से अभातेयुप समिति सदस्य महावीर टेबा, उपाध्यक्ष प्रवीण गन्‍ना, मंत्री विकास बांठिया, कोषाध्यक्ष राकेश पोखरणा, संगठन मंत्री दीपक भूरा एवं एटीडीसी स्टॉफ संतोष आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार सहमंत्री कमलेश चोपड़ा ने किया।