स्नेहम प्रोजेक्ट आयोजित
राजाजीनगर
अभातेममं के निर्देशानुसार ‘स्नेहम प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत तेममं द्वारा ‘दा कर्नाटक वैलफेयर एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड’ में दिव्यांग बच्चों के लिए स्टेशनरी, ब्रेल पेपर्स, लैंग्वेज बुक और खाद्य एवं अन्य सामग्री वितरण के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा सामुहिक नमस्कार महामंत्र उच्चारण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिक्षु धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनराज नाहर, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल, नवचेतना एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष एल0 लोकेश व उनकी धर्मपत्नी वनिता लोकेश की उपस्थिति रही। अध्यक्ष चेतना वैदमूथा ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। राजाजीनगर तेरापंथ सभा से महावीर मेहता, धर्मेन्द्र बरलोटा सहित महिला मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी बहनें एवं कन्या मंडल की उपस्थिति रही। मंत्री सीमा श्रीश्रीमाल ने पधारे हुए अतिथियों का परिचय दिया।
स्नेहम प्रोजेक्ट में चौधरी परिवार का विशेष योगदान रहा। स्कूल के जनरल सेक्रेटरी पराशिवमूर्ति ने पधारे हुए अतिथियों एवं महिला मंडल के इस प्रोजेक्ट की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा चौधरी ने किया। कोषाध्यक्ष सोनाल मेहता ने आभार ज्ञापन किया।