शुभारंभ संस्कार
वानाग्राम, चेन्नई
वानाग्राम, चेन्नई स्थित धरमचंद रणजीत कुमार लुंकड़ पूर्वांध्यक्ष तेरापंथ सभा और केवलचंद रोहित मांडोत के जॉइंट वेंचर महावीर सिरेमिक वर्ल्ड कजारिया प्राइम प्लसतमिलनाडु के एकमात्र शोरूम में नवीन 4 ब्लॉक का शुभारंभ संस्कार जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित हुआ। नमस्कार महामंत्र के सामुहिक स्मरण एवं मंगलभावना पत्रक की स्थापना के साथ अभातेयुप ह्री संस्कारक स्वरूपचंद दांती एवं अभातेयुप धी संस्कारक मांगीलाल पितलिया ने संपूर्ण मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि संपादित करवाई। जैन संस्कार विधि की जानकारी देते हुए अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा ने बधाई संप्रेषित की। तेयुप सहमंत्री संदीप मूथा ने आभार व्यक्त किया।