स्नेहम प्रोजेक्ट्स का आगाज
बालोतरा
अभातेममं के निर्देशन में स्नेहम प्रोजेक्ट के तहत निर्मला देवी संकलेचा की अध्यक्षता में तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा द्वारा स्नेह मनोविकास विद्यालय व परामर्श केंद्र में इसका आगाज किया गया। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि इस स्कूल में लगभग 40 बच्चे आते हैं। इस कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन सुमित्रा वेद मेहता और पार्षद चंद्रा बालड की उपस्थिति रही। इसी स्कूल के प्रििंसपल राजेश ने बताया कि इस स्कूल में बच्चे डत़्ेेंवबपंजम बवदकपजपवदए ।ककए ।MR+associate condition, Add, Adhd, autism, cp, vi, Hi Ld आदि श्रेणी के बच्चे हैं, पहले बहनों द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया और उन्हीं की जरूरत के अनुसार सारी सामग्री भेंट की गई। इसी क्रम में महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला देवी संकलेचा की तरफ से सभी बच्चों को सिंह चक्की वितरित की गई। उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़ की तरफ से शॉल, निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल की तरफ से सभी बच्चों को चॉकलेट दी गई। प्रििंसपल, टीचर सभी ने महिला मंडल के इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रानी बाफना, कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा, सहमंत्री इंदु भंसाली, रेखा बालड़, प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा, कन्या मंडल प्रभारी श्वेता सालेचा, अभतेममं सदस्य सारिका बागरेचा उपस्थित थे। आभार ज्ञापन मंत्री संगीता बोथरा ने किया।