रक्‍तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हेतु सम्मान

संस्थाएं

विजयनगर

रक्‍तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हेतु सम्मान

विजयनगर
तेयुप, विजयनगर अभातेयुप निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्योंसेवा, संस्कार, संगठन की ओर सतत गतिमान है। तेयुप, विजयनगर द्वारा एमबीडीडी के अंतर्गत किए जा रहे रक्‍तदान शिविरों एवं रक्‍तदान के क्षेत्र में तेयुप अध्यक्ष की सक्रिय सहभागिता एवं सेवा भावना को देखते हुए विवेक चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट बैंलगोर द्वारा प्रमिला बाई विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तेयुप, विजयनगर के सेवा एवं रक्‍तदान में अनुकरणीय कार्य की अनुमोदना करते हुए स्थानीय विधायक एम0 कृष्णप्पा एवं समाज सेवी महेंद्र मुणोत द्वारा परिषद अध्यक्ष अमित दक का सम्मान कर प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।